दिल्ली विस्फोट मामले की एनआईए करेगी जांच


नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यहां उनके आवास पर मंगलवार को दिल्ली धमाके को लेकर उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की गई। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त और एनआईए के महानिदेशक मौजूद थे, जबकि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

गृहमंत्री शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली कार धमाके पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्हें इस घटना के पीछे के प्रत्येक दोषी की तलाश करने के निर्देश दिए। इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को हमारी एजेंसियों की कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा।”

सूत्रों के अनुसार, बैठक के तुरंत बाद दिल्ली विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया। साथ ही, गृहमंत्री ने एफएसएल को ब्लास्ट साईट के सैम्पल की जांच और मैच करने के और ब्लास्ट हुई कार में बैठे लोगों के सैम्पल मैच करने के भी निर्देश दिए। सूत्रों ने बताया कि बैठक में जांच की प्रारंभिक प्रगति और धमाके के संभावित आतंकी कोण पर विस्तृत चर्चा की गई।

उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम लगभग 6:52 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। धमाके में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post