इजरा स्ट्रीट के बहुमंजिली भवन में आग के बाद अवैध निर्माण पर उठे सवाल


कोलकाता के मेयर बोले : सबूत मिला तो ढांचा तोड़ा जाएगा

कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक बड़ाबाजार के जरा स्ट्रीट स्थित बहुमंजिली इमारत में शनिवार तड़के लगी भीषण आग के बाद वहां मौजूद अवैध निर्माण और अग्निनिरोधक व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम और दमकल मंत्री सुजीत बसु ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि मामले की विस्तृत जांच के बाद अगले सप्ताह संबंधित विभागों के साथ बैठक होगी।

मेयर फिरहाद हाकिम ने निरीक्षण के बाद बताया कि इमारत में कई विद्युत तार बेहद अव्यवस्थित हालत में पाए गए हैं। उनके अनुसार, सीईएससी, दमकल विभाग, व्यापारी संघ, नगर निगम और पुलिस को साथ लेकर जल्द बैठक बुलाई जाएगी, ताकि बड़ा बाजार क्षेत्र में व्यापारी सुरक्षित ढंग से व्यवसाय कर सकें और आपात स्थिति में दमकल विभाग को पहुंचने में कोई बाधा न हो। यह इमारत काफी पुरानी है और स्थानीय पार्षद संतोष पाठक के अनुसार इसमें कम से कम 22 बार आग लग चुकी है।

उनका कहना है कि इलाके की तंग संरचना बार-बार खतरा पैदा करती है और उन्होंने कई बार संबंधित विभागों को पत्र लिखकर चेताया था, लेकिन अब तक उचित कदम नहीं उठाया गया।

व्यापारियों को हुए नुकसान को लेकर मेयर ने कहा कि व्यापार संगठन के साथ बैठक में नुकसान का आकलन किया जाएगा और उसके बाद आवश्यक सहायता पर निर्णय लिया जाएगा। इधर दमकल मंत्री सुजीत बसु ने कहा कि आग किस कारण लगी, यह फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे व्यापार जारी रखें, राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी, किंतु अग्निनिरोधक व्यवस्था को दुरुस्त रखना आवश्यक है।

शहर में हाल के दिनों में लगातार आग की घटनाओं के बाद फायर ऑडिट पर विशेष जोर दिया जा रहा है, फिर भी एजरा स्ट्रीट जैसे घनी आबादी वाले इलाके में आग लगने की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post