बिहार महागठबंधन का बड़ा ऐलान, तेजस्वी यादव सीएम और मुकेश सहनी होंगे डिप्टी सीएम पद का चेहरा


बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। महागठबंधन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव सीएम फेस और मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री चेहरा होंगे। वहीं मुकेश सहनी के अलावा और भी उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, "हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के लिए तेजस्वी यादव के नाम का समर्थन करते हैं।" VIP प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जिसके बाद दोनों दलों के बीच सहमति बन जाने की चर्चा तेज हो गई थी। 

जानकारी के अनुसार, बिहार की 243 सीटों में से आरजेडी 143 सीटों और कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, 5 सीटों पर दोनों दलों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा, जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस का सामना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से होगा।

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा — “5-10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट कोई बड़ी बात नहीं है। उम्मीद है कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।”

Post a Comment

Previous Post Next Post