प्रमोद कुमार सिंह जदयू का दामन थामकर रफीगंज से मैदान में उतरे


प्रमोद कुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से टिकट कटने के बाद जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम कर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या-224 से मैदान में उतरे हैं. चुनाव मैदान में उतर चुके पूर्व लोजपा प्रत्याशी, पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने जिला मुख्यालय, औरंगाबाद स्थित आवास पर ही संवाददाताओं से मुलाकात की.

संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर सभी सवालों का दिया जवाब, और जानकारी देते हुए बताया है कि आज मैं भगवान भास्कर की नगरी देव स्थित विश्व प्रसिद्ध पश्चिमाभिमुख देव सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन करने जा रहा हूं, तथा कल ही मैं जिला मुख्यालय औरंगाबाद में अपना नामांकन भी दाखिल करूंगा! इसलिए आपके माध्यम से भी मै सभी देवतुल्य जनता से अपील करना चाहूंगा कि मेरे नामांकन में अवश्य पधारें, और अपना आशीर्वाद भी मुझे दें!


इसके बाद अंत में समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में ही जानकारी देते हुए यह भी बताया है, कि कल ही यानी शुक्रवार दिनांक - 17 अक्टूबर 2025 को मदनपुर प्रखंड स्थित खेल मैदान में एक सभा भी आयोजित करूंगा! जिसमें लोग अवश्य भाग लें!

Post a Comment

Previous Post Next Post