सोने की तेजी पर ब्रेक, धनतेरस से पहले फिसला; चांदी भी हुई सस्ती


सोने की कीमतों में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। यह रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गया है। 17 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का दाम मामूली तौर पर गिरकर 129580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने की तरह ही चांदी के भाव में भी कमी आई है। 

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 129580 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 118790 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 118640 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 129430 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने की कीमत 129580 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 118810 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 118690 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 129480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 118640 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 129430 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

धनतेरस पर सोने की कीमत 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने का अनुमान है। वहीं 2026 में यह 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का हाजिर भाव लगभग 1 प्रतिशत बढ़कर 4,246.08 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड को लेकर नए तनाव, फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना, केंद्रीय बैंकों की ओर से अच्छी खरीद, अमेरिकी सरकार का शटडाउन जैसे ग्लोबल फैक्टर सोने की कीमतों को बढ़ा रहे हैं। शटडाउन के कारण अमेरिका में प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के जारी होने में देरी से बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और निवेशक सेफ एसेट गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं।

17 अक्टूबर को सुबह चांदी का रिटेल भाव गिरकर 1,88,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी का हाजिर भाव मामूली बढ़त के साथ 53.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में सप्लाई में भारी कमी के कारण प्रीमियम प्रभावित हुआ है और चांदी कीमतों को सपोर्ट मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post