Dhanteras 2025: धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि तथा भगवान कुबेर का पूजन


हिंदू धर्म में धनतेरस के पर्व का विशेष महत्व माना गया है और इस दिन घरों में भगवान धन्वंतरि तथा भगवान कुबेर का पूजन किया जाता है. धनतेरस के दिन घर में सोना-चांदी, बर्तन या कोई भी नई चीज खरीदकर लाना बेहद ही शुभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और बरकत के रास्ते खुलते हैं. इसके अलावा धनतेरस के दिन सुबह उठते ही एक विशेष चीज देखना बेहद ही शुभ होता है. बता दें कि इस साल धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर 2025, शनिवार के दिन मनाया जाएगा.

सनातन धर्म में धनतेरस का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है और इस दिन घरों में भगवान धन्वं​तरि के साथ धन के देवता भगवान कुबेर का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि धनतेरस का पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और कभी धन से जुड़ी समस्या नहीं आती. इस दिन घर के हर कोने को साफ करना चाहिए क्योंकि यह दिन मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश करने के लिए शुभ होता है. कहते हैं कि यदि घर साफ-सुथरा होगा तो मां लक्ष्मी खुशी-खुशी घर में प्रवेश करती हैं और आशीर्वाद देती हैं.

धनतेरस के दिन सुबह उठते ही अगर घर के किसी भी कोने में छिपकली नजर आए तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है. कहते हैं कि धनतेरस के दिन छिपकली दिखना इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन से सभी समस्याएं दूर होंगी और धन-दौलत का आगमन होगा.

सनातन धर्म में छिपकली को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और धनतेरस का दिन भगवान धन्वंतरि, भगवान कुबेर औैर मां लक्ष्मी को समर्पित है. इसलिए इस दिन सुबह उठते ही सबसे पहले छिपकली देखने की कोशिश करें. ऐसा जरूरी नहीं कि छिपकली किसी कमरे में दिखाई दे, बल्कि घर के किसी भी कोने में, बाथरूप में या छत पर जाकर भी छिपकली देख सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post