सुप्रीम कोर्ट पहुंची सोनम वांगचुक की पत्नी, रिहाई के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाज़ा


मशहूर शिक्षाविद सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे. आंगमो ने अपने पति को जेल से छुड़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है। उन्होंने कहा है कि वांगचुक को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है और उन्हें फौरन रिहा किया जाना चाहिए।

गीतांजलि ने यह याचिका संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दाखिल की है। इसके तहत सीधे सुप्रीम कोर्ट से 'बंदी प्रत्यक्षीकरण' की मांग की जाती है, जिसका मतलब है कि गलत तरीके से कैद किए गए व्यक्ति को रिहा कराया जाए।

गीतांजलि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक तीन पन्नों की चिट्ठी भी लिखी है। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में दखल देने और उनके पति की रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से लोगों के लिए काम करने के कारण उनके पति को बदनाम किया जा रहा है।

वांगचुक को 24 सितंबर को लद्दाख में हुई कुछ हिंसक घटनाओं के बाद गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल उन्हें राजस्थान की जोधपुर जेल में रखा गया है। उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हुई है।

वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो का कहना है कि उनके पति पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं, जिसमें पाकिस्तान से संपर्क रखने का आरोप भी शामिल है।

गीतांजलि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक तीन पन्नों की चिट्ठी भी लिखी है। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में दखल देने और उनके पति की रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से लोगों के लिए काम करने के कारण उनके पति को बदनाम किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post