UPI यूजर्स के लिए SBI ने जारी की चेतावनी, नए-नए तरीकों से खाली हो रहे खाते


भारत में जितनी तेजी से डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ा है, उतनी ही तेजी से साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। रोजाना करोड़ों यूपीआई ट्रांजेक्शन हो रहे हैं और इसी का फायदा उठा रहे हैं ऑनलाइन ठग। अब एक नया तरीका अपनाकर लोगों से पैसे उगाहे जा रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज भेजकर सावधान किया है। SBI ने साफ कहा, “अप्रत्याशित डिपॉजिट के बाद तुरंत पैसे लौटाने के अनुरोधों से सावधान रहें। बिना सत्यापन किए किसी भी कलेक्ट यूपीआई रिक्वेस्ट को अप्रूव न करें।”

साइबर अपराधी फर्जी यूपीआई ऐप्स और मैसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे आपके अकाउंट में पैसे आने का नकली स्क्रीनशॉट बनाते हैं, फिर कॉल करके कहते हैं कि पैसे गलती से ट्रांसफर हो गए हैं। इसके बाद वे अपने यूपीआई आईडी पर पैसे “वापस” करने का दबाव डालते हैं।

क्या करें और क्या न करें : जल्दबाजी में पैसे वापस न भेजें। सबसे पहले अपने बैंक खाते में जाकर जांच करें कि पैसा आया भी है या नहीं। संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post