सच्चा आनंद बाहर नहीं आत्मा के भीतर है:संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज


राष्ट्रीय स्वरवेद संदेश यात्रा के दौरान पटना पहुंचे संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी  

पटना:विहंगम योग के सदगुरु उत्तराधिकारी सुपुज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज  " समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव" के दौरान कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रीय स्वर्वेद संदेश यात्रा के माध्यम से जनमानस में प्रेम, तथा भाईचारे का संदेश प्रचारित कर रहें हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अपने पटना प्रवास के दौरान उन्होंने पटना के शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में हजारों विहंगम योग के अनुयायियों तथा आम नागरिकों के बीच आज के युग में अध्यात्म तथा आंतरिक शुचिता पर प्रकाश डाला।


 ऊर्जा ऑडिटोरियम का हॉल श्रद्धालुओं से पूर्णत: भरा हुआ था। हॉल का वातावरण गहन श्रद्धा, भक्ति और ध्यानमय शांति से ओतप्रोत रहा।संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज ने संदेश दिया कि 

“सच्चा आनंद बाहर नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर है। ध्यान और सेवा से मन को नियंत्रित करने वाला न केवल आत्मकल्याण करता है, बल्कि समाज को दिशा और राष्ट्र को शक्ति भी प्रदान करता है।” सभी श्रद्धालु और सेवक 25,000 कुण्डीय महायज्ञ एवं समर्पण दीप के लिए संकल्प लेकर अपने समर्पण, सेवा और श्रद्धा से इसे सफल बनाने तथा धर्म, ज्ञान और मानव कल्याण के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने का निश्चय किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post