गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कवि नगर थाना क्षेत्र में देर रात कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक 26 वर्षीय महिला दरोगा की स्कूटी की कार से टक्कर हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला दरोगा के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कवि नगर थाने की शास्त्री नगर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा ऋचा सचान रात को करीब 2:00 बजे अपनी स्कूटी से ड्यूटी पूरी करके वापस घर जा रही थी। जब वह कार्टे चौक पर पहुंची तो उनके सामने अचानक एक कुत्ता आ गया । जैसे ही उन्होंने कुत्ते को बचाने की कोशिश की सामने से आई हुई एक कार से उनकी स्कूटी टकरा गई। वह सड़क पर गिर पड़ी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ऋचा सचान को सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ऋचा मूल रूप से कानपुर के रहने वाली थी और 2023 में उन्होंने पुलिस विभाग में नौकरी शुरू की।
एसीपी भाष्कर वर्मा कविनगर के मुताबिक ऋचा सचान के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही कार चालक की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई रिचा सचान ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन उनको चोट काफी गंभीर लगी जो उनके मौत का कारण बनी।
Post a Comment