देश मना रहा आज रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार, हार्दिक शुभकामनाएं!


आज देश भर में धूमधाम से राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है रक्षाबंधन. हर बहन और भाई को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है. रक्षाबंधन का त्योहार आज दो शुभ योग सर्वार्थ सिद्धि और शोभन योग में सेलिब्रेट किया जा रहा है. एक्सपर्ट के अनुसार, ये दोनों ही योग बहुत शुभ और फलदायी माने गए हैं. इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है.

राखी बांधें तो करें इस मंत्र का जाप 👇🏻
“येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥”

इस मंत्र का अर्थ है, जिस पवित्र सूत्र से महान दानवीर राजा बलि को बांधा गया था, उसी रक्षा सूत्र से मैं तुम्हें बांध रही हूं. हे रक्षा सूत्र! तुम स्थिर रहो, कभी ढीले या विचलित न हो.

Post a Comment

Previous Post Next Post