भारत पर लागू होगा 50% टैरिफ, अमेरिका ने जारी कर दिया नोटिफिकेशन


अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने को लेकर आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया है कि नए शुल्क 27 अगस्त को रात 12.01 बजे (पूर्वी मानक समय) से लागू होंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (CBP) के माध्यम से गृह सुरक्षा विभाग के नोटिस में कहा गया है कि ये शुल्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 6 अगस्त को हस्ताक्षर किए गए कार्यकारी आदेश के अंतर्गत लागू होंगे।

इस टैरिफ के लागू होने के साथ ही अमेरिका में पहुंचने वाले भारतीय सामानों पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत हो जाएगा। ट्रंप ने सभी भारतीय आयात पर पहले ही 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो 7 अगस्त से लागू है। यह नोटिस बात का ताजा संकेत है कि वॉइट हाउस टैरिफ में वृद्धि को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है, क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के प्रयास ठप होते दिख रहे हैं।

अमेरिका को उम्मीद है कि वह मॉस्को के तेल व्यापार को रोककर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत की मेज पर लाने का दबाव बना सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के खिलाफ अतिरिक्त सेकेंडरी टैरिफ की बात कर चुके हैं। भारत ने इन सेकेंडरी टैरिफ को अनुचित बताया और अपने हितों का बचाव किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने धमकी दी है कि अगर यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई समझौता नहीं हो पाता है, तो वह रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगा सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई प्रगति नहीं होती है तो आने वाले हफ्तों में 'बहुत गंभीर परिणाम होंगे।' हालांकि, अमेरिका ने चीन समेत रूसी ऊर्जा के दूसरे प्रमुख खरीदारों पर इसी तरह के उपाय लागू नहीं किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post