सबौर(भागलपुर):बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में जश्न-ए- आजादी की धूम रही।स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या से से पूरा परिसर तिरंगे रौशनी से नहाया रहा। जश्न-ए-आजादी के दिन पूरा विश्वविद्यालय परिवार ने हर्षोल्लास पूर्वक 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी. आर. सिंह ने नेशनल कैडेट कोर (NCC) के परेड का निरिक्षण किया एवं राष्ट्रगान के साथ झंडोतोलन किया
अपने सम्बोधन में कुलपति ने आजादी की राह में बलिदान देने वाले वीर सेनानीयों को याद किया एवं अपने विश्वविद्यालय परिवार से इस अनमोल आजादी को अपने परिश्रम से राष्ट्र निर्माण करने का आह्वान किया।
कुलपति ने विश्वविद्यालय के विगत उपलब्धियों की चर्चा की एवं विश्वविद्यालय द्वारा किए गए वैज्ञानिक अनुसन्धान, शिक्षा एवं प्रसार कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने सम्बोधन में कहा कि "हमें नई तकनीकों को पाठ्यक्रम में शामिल कर युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है,हमें तीव्र गति से शोध को प्रयोगशाला से निकलकर खेत तक ले जाना है, कृषि सिर्फ उत्पादकता तक सिमित नहीं है बल्कि यह सामाजिक न्याय और आर्थिक समावेश का भी माध्यम है।" कुलपति ने पेटेंट हासिल करने वाले वैज्ञानियों, उत्कृठ शोधकर्ताओं और कर्मियों और NCC कैडेट्स को सम्मानित किया।
इस समारोह में सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में आजादी के प्रतीक के तौर पर उन्मुक्त गगन मेँ गुब्बारा छोड़ा गया। पूरे समारोह का सामुदायिक रेडियो 90.8 एफएम ग्रीन एवं अन्य सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण किया गया।
Post a Comment