राज्यसभा के लिए 4 दिग्गज हस्तियां मनोनीत, प्रधानमंत्री ने की इनके योगदान की सराहना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, मुंबई आतंकवादी हमलों (26/11) के मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम, इतिहासकार मीनाक्षी जैन और केरल में बीजेपी नेता सी सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर उनके योगदान की सराहना की. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल शनिवार देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रपति ने इन चारों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है.

मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने 4 अलग-अलग पोस्ट में इन चारों दिग्गजों के काम का जिक्र करते हुए सराहना की. पीएम मोदी ने कहा, “उज्ज्वल निकम का कानूनी क्षेत्र और हमारे संविधान के प्रति समर्पण अनुकरणीय है. वह न केवल एक कामयाब वकील रहे हैं, बल्कि अहम मामलों में न्याय दिलाने के मामले में भी सबसे आगे रहे हैं.”

पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने उनके योगदान की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने एक राजनयिक, बुद्धिजीवी और रणनीतिक विचारक के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है.

केरल से ताल्लुक रखने वाले सदानंदन मास्टर के बारे में पीएम मोदी ने आगे कहा कि सदानंदन मास्टर का जीवन साहस और अन्याय के आगे नहीं झुकने का रहा है. मोदी ने कहा, “हिंसा और धमकी राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके साहस को नहीं रोक सकी. एक शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनके प्रयास भी सराहनीय हैं.

इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत ही खुशी प्रसन्नता की बात है कि मीनाक्षी जैन को राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. 

पीएम मोदी ने कहा, “उन्होंने एक विद्वान, शोधकर्ता और इतिहासकार के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. शिक्षा, साहित्य, इतिहास और राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में उनके कार्यों ने अकादमिक संवाद को काफी समृद्ध ही किया है. उनके आगामी संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”

राष्ट्रपति ने संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के लिए 12 लोगों को नामित किया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिष्ठित हस्तियां होती हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post