मुहर्रम जुलूस में भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल, सात गिरफ्तार


कोडरमा: कोडरमा बाजार में रविवार को निकाले गए मुहर्रम जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाने और लाउडस्‍पीकर परभड़काऊ भाषण बजाने का वीडियो वायरल होने के बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आरोप लगाया कि जुलूस में भड़काऊ नारे लगाना जिला शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि बैठक में घातक हथियार का इस्तेमाल नहीं करने, डीजे का इस्तेमाल नहीं करने और भड़काऊ भाषण बजाने पर रोक लगाए जाने का निर्णय हुआ था, लेकिन निकले जुलूस में इसका पालन नहीं किया गया।

वहीं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और राज्य कर पदाधिकारी संजय कुमार ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया। आरोप है कि लाउडस्‍पीकर पर भड़काऊ भाषण बजाया गया। वहीं मौके पर एक युवक पाकिस्तान का झंडा जैसा लिया हुआ पाया गया। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने डीजे संचालक, जुलूस अध्यक्ष और अन्य कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं सात युवकों को चिन्हित करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन सात युवकों में उमर फारुख (24), हसनैन रजा (22), आमिर आलम (25), मो असलम (25), तनवीर आलम (31), फैजान रजा (24) और मो जमशेद आलम (46) शामिल हैं। सभी कोडरमा थाना अंतर्गत दर्जीचक लखीबागी के हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post