नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के द्वार पर संबोधन करते हुए कहा कि मॉनसून सत्र राष्ट्र के लिए विजयोत्सव का सत्र है. ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पूरी दुनिया ने हमारे सशस्त्र बलों की ताकत देखी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमारे सशस्त्र बलों ने दुश्मन की सीमा में घुसकर 100% सफलता हासिल की है, और इसकी घोषणा मैंने बिहार की एक रैली में की थी.' उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया हमारे सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले भारत में निर्मित उपकरणों से प्रभावित है.'
मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का, भारत के सैन्य के सामर्थ्य का रूप देखा है. भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह 100 फीसदी हासिल किया. दुश्मन के घर में घुसकर 22 मिनट में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तेनाबूद कर दिया. बिहार के कार्यक्रम के दौरान जो घोषणा की थी, बहुत ही कम समय में सेना वो कर के दिखा दिया. मेक इन इंडिया की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है. जब भी मैं विदेश में साथियों से मिलता हूं तो उसकी तारीफ होती है. जब सदन इस विजयोत्सव को एक स्वर में विजय के भाव से इस सत्र के दौरान उस भावना को प्रकट करेगा, तो भारत की सैन्य शक्ति को बल मिलेगा. देश को प्रेरणा मिलेगी और सैन्य क्षेत्र में जो काम हो रहा है, उसे भी बल मिलेगा. मेक इन इंडिया को बल मिलेगा। नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर खोलेगा.
संसद के मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह मानसून सत्र देश के लिए बेहद गौरवपूर्ण है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के कदम रखने और ऑपरेशन सिंदूर में उसके पराक्रम का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि इस दशक में शांति और प्रगति देखी गई, लाल गलियारा अब हरित विकास क्षेत्र में बदल रहा है. 2014 से पहले मुद्रास्फीति दर दहाई अंक में हुआ करती थी, अब यह लगभग दो प्रतिशत है. मुद्रास्फीति कम है और विकास दर ऊंची है. प्रधानमंत्री मोदी ने बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के सांसदों और उनकी पार्टियों के विदेश दौरे की सराहना की और कहा कि उन्होंने सकारात्मक माहौल बनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों के पराक्रम का बखान करते हुए सांसदों और विभिन्न दलों से एकता का संदेश देने का आग्रह किया.
Post a Comment