कोलकाता: वृहत्तर बड़ा बाजार स्थित मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में अगलगी की घटना से हड़कंप मच गया। खबरों के अनुसार, अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर आज दोपहर 1:30 बजे आग लग गई। कहा जा रहा है कि आग की शुरुआत कथित तौर पर ट्रांसफॉर्मर यूनिट से हुई थी।
घटना स्थल पर सीईएसई की एक टीम व दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची। अस्पताल की आग पर काबू पा लिया गया, और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों के रिश्तेदारों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची थी।
घटना को लेकर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह से एक घंटे से ज़्यादा समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। खबर के लिखे जाने व बिजली कटौती के दौरान गंभीर रूप से बीमार मरीजों को दूसरे अस्पतालों में ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया कि आग बड़ी नहीं थी और उस पर तुरंत काबू पा लिया गया। बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैकअप सिस्टम का इस्तेमाल करके आपातकालीन ऑपरेशन जारी है।
Post a Comment