पूर्वांचल नागरिक समिति का होली मिलन समारोह संपन्न


हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने खूब हंसाया

युवाशक्ति न्यूज | कोलकाता: पूर्वांचल नागरिक समिति की ओर से रविवार, 9 मार्च को साइंस सिटी सभागार में होली मिलन समारोह 2025 और हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अरुण जेमिनी, गोविन्द राठी, चिराग जैन, चंदन राय, भुवन मोहिनी, सुदीप भोला जैसे कवियों व कवयित्रियों ने लोगों को खूब हंसाया.


सुप्रसिद्ध उद्योगपति (लक्स कोजी) एवं समाजसेवी अशोक कुमार तोदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.  विशिष्ट अतिथि थे सुप्रसिद्ध समाजसेवी व प्रेमा फाउंडेशन के पवन कुमार टिबड़ेवाल. इस अवसर पर केशरिया ठण्डाई एवं अल्पाहार की भी व्यवस्था थी. 


उल्लेखनीय है कि 13 मार्च को कांकुड़गाछी बड़ा पार्क में होलिकोत्सव, ठण्डी होली पूजा और होलिका दहन का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में अशोक तोदी ने सभी को होली पर राम-राम कहा. उन्होंने कहा कि होली उल्लास का त्यौहार है और आपके चेहरे पर खुशी देखकर मेरा भी मन प्रसन्न हैं. उन्होंने ‘देख बहारें होली’ शीर्षक से छोटी कविता सुनाई. 

प्रदीप संघई ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है, जिसमें सारे गिले-शिकवे भुलाकर सब लोग गले मिलते हैं. पवन टिबड़ेवाल ने लोगों को होली की अग्रिम बधाई दी और कहा कि मैं उस समिति के मंच पर खड़ा हूं, जो पिछले 48 वर्षों से स्वास्थ्य व जनसेवा के क्षेत्र में काम कर रही है. 

उन्होंने कहा कि कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी और प्रेरणा फाउंडेशन के माध्यम से भी कई तरह के सेवा कार्य किये जा रहे हैं. उल्ललेखनीय है कि पवन जी कोलकाता पिंजरापोल सोयाइटी के महामंत्री भी हैं. 


कार्यक्रम में प्रदीप संघई व अशोक तोदी के अलावा अमर भरतिया, पवन टिबड़ेवाल, रामकिशन गोयल, उमेश केडिया, अनिल डालमिया, सुबोध बाजोरिया, विश्वनाथ अग्रवाल, पवन कनोई, रवीन्द्र लड़िया, दिनेश मस्करा, सुभाष मुरारका जैसे नामी-गिरामी लोग भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल नागरिक समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार संघई, हरिकृष्ण अग्रवाल सचिव व अमर कुमार भरतिया संयोजक हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post