तिब्बत में भूकंप से 53 लोगों की मौत

6.8 तीव्रता के भूंकप ने मचाई भारी तबाही


बीजिंगः चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए। चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट (चीन के समयानुसार) पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सरकारी सामाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) और भारतीय राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई और कहा कि इसका केंद्र चीन के टिंगरी काउंटी के शिजांग में था, जो उत्तर-पूर्व नेपाल के खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से से 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। हालांकि, चीन ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की। ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।

 भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई इमारतें ढह गईं। चीन के राज्य प्रसारक सीसीटीवी की ओर से कुछ वीडियो जारी किए गए हैं, जिनमें जमींदोज घरों को देखा जा सकता है। कई मकानों की दीवारें टूट गई हैं। फुटेज में भूकंप के बाद खंडहरों में बिखरे मलबे के पास बचावकर्मी नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों को ठंड से बचने के लिए मोटे कंबल दिए गए हैं। ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग गलियारों से होकर भागते देखे जा सकते हैं। घरों के भीतर रखीं अलमारियां तेजी से हिल रही हैं। सामान फर्श पर नीचे गिर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में सड़क किनारे भोजनालय के सामने मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है।

भूकंप का केंद्र डिंगरी काउंटी के त्सोगो टाउनशिप में स्थित था, जिसकी आबादी 20 किलोमीटर के दायरे में लगभग 6,900 लोगों की है। इस क्षेत्र में 27 गांव हैं। आधिकारिक डेटा से पता चलता है कि डिंगरी काउंटी की आबादी 61,000 से अधिक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post