अलीपुरद्वारः बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थित कितनी ख़राब हो चुकी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री के जिले में रहने के दौरान ही अलीपुरद्वार में बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया है. इससे पूरे जिले में कोहराम मच गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अलीपुरद्वार के मलंगी इलाके में हैं। मलंगी से 10 किमी दूर दलसिंगपाड़ा में यह घटना घटी है।
अलीपुरद्वार जिले के दलसिंगपारा इलाके में 22 वर्षीय एक युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर एशियन हाईवे-48 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस व प्रशासन के आश्वासन पर तीन घंटे बाद प्रदर्शन शांत कर सड़क को जाममुक्त करा दिया गया।
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि स्थानीय युवक बबलू तेली मृतक पीड़िता को पसंद करता था। सोमवार को बबलू तेली ने पीड़िता का रास्ता रोका और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। मंगलवार रात करीब 11 बजे आरोपी ने पीड़िता को उसका मोबाइल फोन लौटाने के बहाने बुलाया। परिवार का आरोप है कि बबलू तेली ने उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी।
पूरे दिन लापता रहने के बाद आधी रात के आसपास पीड़िता का शव चाय बागान की झाड़ियों में बरामद किया गया। आरोपी बबलू तेली को जयगांव थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment