‘वैनिटी वैन’ के बारे में पूछने पर भड़के प्रशांत किशोर


पटनाः जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना में आमरण अनशन स्थल के पास मौजूद ‘वैनिटी वैन’ के बारे में सवाल पूछे जाने पर शनिवार को भड़क गए। पटना के गांधी मैदान से कुछ सौ मीटर की दूरी पर खड़ी ये ‘वैनिटी वैन’ कथित तौर पर कई लग्जरी सुविधाओं से लैस है। किशोर ने गुरुवार शाम को बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में ‘आमरण अनशन’ शुरू किया था। किशोर (47) ने सवाल पूछने वाली महिला पत्रकार से कहा, आप वैनिटी वैन के बारे में क्या जानना चाहती हैं? आप देखना चाहती हैं कि मैं कहां शौच करता हूं।

सवाल पर भड़के किशोर ने कहा, ऐसा लगता है कि आपके लिए यह सवाल कि हम कहां शौच जाएं, बीपीएससी उम्मीदवारों के भविष्य से ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्या आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके द्वारा प्राप्त सुविधाओं के बारे में सवाल पूछने की हिम्मत करेंगी?

बताया जा रहा है कि इस करोड़ों के वैनिटी वैन में 5 स्टार होटल जैसी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें बेड, सोफा, बाथरूम, वाई-फाई और हाईटेक जैसी सुविधाएं शामिल हैं। वहीं अब, जब से वैनिटी वैन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है तब से प्रशांत किशोर की आलोचना शुरू हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह दिखावा है, कुछ लोगों ने कहा यह अनावश्यक ठाट-बाट है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि प्रशांत किशोर इसी वैनिटी वैन में फ्रेश होते हैं, आराम करते हैं, कपड़े बदलते हैं और रात में इसी वैन में सो जाते है।

प्रशांत किशोर का यह अनशन बीपीएससी अभ्यर्थियों के सपोर्ट में, शिक्षा व्यवस्था के सुधार में और युवाओं के बेहतर भविष्य की मांग को लेकर चल रहा है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की हालिया परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भी कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात बाधित किया। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने किशोर और उनके 150 समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर धरना स्थल पर प्रदर्शन को ‘अवैध’ करार दिया। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार गर्दनी बाग में निर्दिष्ट स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर धरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया, हम किशोर और उनके समर्थकों को धरना स्थल खाली करने का नोटिस दिया गया है और ऐसा न करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post