छठ पर्व के नहाय खाय के दिन बिहार के संगीत प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है. पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के सुर अब हमेशा के लिए खामोश हो गए. मंगलवार को गायिका शारदा सिन्हा ने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली.
सोमवार की शाम को ही शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी थी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था. मंगलवार को उनके बटे अंशुमान सिंहा ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.
बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी तबीयत अचानक अधिक बिगड़ी थी जिसके बाद वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था. इस खबर ने देशभर में उनके शुभचिंतकों को झकझोर कर रख दिया. शारदा सिन्हा के गाये छठ गीत अभी भी हर तरफ बजते हैं लेकिन बिहार की स्वर कोकिला अब हमारे बीच नहीं रहीं.
इधर पूरे देश में शारदा सिन्हा के शुभचिंतक उनके लिए जीवन की कामना कर रहे थे. वे उनके गाए छठ गीतों को गाकर ईश्वर से आयुदान की कामना कर रहे थे. बिहार के कुछ गायक कलाकार कुछ इस तरह उनके योगदान को याद किया. लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था, स्वर कोकिला हमारे बीच से चली गईं. उनकी कीर्ति और कार्य सदा हमारे बीच रहेंगे.
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने सोशल मीडिया पर उनकी तबियत बिगड़ने की जानकारी दी थी. उन्होंने एक वीडियो जारी किया और बताया कि उनकी मां की हालत नाजुक है. सोमवार 4 नवंबर को दोपहर के समय उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था.
छठ के गीत गाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शारदा सिन्हा पिछले कुछ समय से उनके स्वास्थ्य में ज्यादा गड़बड़ी आ गई थी. सभी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे थे लेकिन सिंगर ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वे लगातार दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थीं. उनके चले जाने से शोक की लहर है.
लोकगायिका शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं, मंगलवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन ने देशवासियों को झकझोर दिया है. उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि शारदा सिन्हा जी का जाना संगीत जगत को एक अपूरणीय क्षति है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने कहा है कि उनके निधन से संगीत की दुनिया ने एक प्रभावी स्वर खो दिया.गृहमंत्री ने उनके निधन पर दुख जताया है. बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने उन्हें निधन पर दुख जताया है. वहीं जदयू की ओर से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने उनके निधन को मर्मान्तक कहा है.
Post a Comment