युवाशक्ति न्यूज | बेगूसराय: बिहार के चिकित्सा क्षेत्र में हार्ट छाती फेफड़ा खून नस लेजर इत्यादि की सर्जरी सिर्फ पटना में ही होती थी लेकिन बेगूसराय के डॉक्टर धीरज शांडिल्य ने इन सभी सर्जरी को सफलतापूर्वक करके एक तरह से पटना से बाहर भी इसे स्थापित कर दिया है और पटना से बाहर इन विषयों के यह एकमात्र सर्जरी विशेषज्ञ हैं। पटना में एक दो जगहों को छोड़कर पूरे बिहार में पहली बार दूरबीन से छाती की सर्जरी बेगूसराय जिला के एलेक्सिया अस्पताल (Allexia Hospital) में हुई।
उत्तर बिहार और मिथिलांचल के प्रथम और एकमात्र हार्ट सर्जन डॉक्टर धीरज शांडिल्य ने इस सर्जरी को सफलतापूर्वक किया और जिले को एक बार फिर नए पायदान पर पहुंचाया। ज्ञातव्य हो कि इन्होंने एक दो नहीं अनेकों बार ऐसा कार्य किया है जिससे बेगूसराय चिकित्सा के क्षेत्र में कई मील के पत्थर को छुआ है।
डॉ.धीरज के इस विशिष्ट उपलब्धि पर बेगूसराय IMA ने भी इन्हें एक कार्यकर्म के दौरान सम्मानित किया। डुमरिया निवासी 19 वर्षीय मिथिलेश कुमार पिता कामदेव महतो बहुत पहले टीबी से ग्रसित हुआ था,जिस वजह से एक साल पहले उसे दिल्ली में छाती की सर्जरी करनी पड़ी थी, कल शाम अचानक उसके छाती से बहुत ज्यादा रक्त निकलने लगा जहां एक चिकित्सक ने फर्स्ट एड करके इसे अलेक्सीया अस्पताल भेजा जहां सर्जरी के बाद इसकी जान बच गई है, जहां दिल्ली जैसे महानगरों में इस सर्जरी की कीमत लाखों लाख में होती है वहीं मिथिलेश की सर्जरी महज चंद हज़ार में की गई।
Post a Comment