बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी हाउसफुल-5 में चित्रांगदा सिंह और डिनो मोरिया की एंट्री हुई है, जिसने फिल्म को और भी एंटरटेनिंग बना दिया है. चित्रांगदा और डिनो इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे.
चित्रांगदा 2 महीने लंबे शेड्यूल की शूटिंग के लिए लंदन जाएंगी. शेड्यूल का एक हिस्सा क्रूज पर भी शूट किया जाएगा. हाउसफुल-5 की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होगी और इसका लंदन में 45 दिनों का मैराथन शेड्यूल होगा. डिनो भी जल्द ही लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं.
साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं. डिनो और चित्रांगदा की एंट्री स्टार-स्टडेड कास्ट में रोमांच भर देगी, जिसमें पहले से ही अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ शामिल हैं.
हाउसफुल की हर नई किश्त के साथ कॉमेडी और क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. जैकी श्रॉफ के साथ डिनो मोरिया और चित्रांगदा की एंट्री फिल्म में नई एनर्जी लेकर आई है. ढेर सारी हंसी, अराजकता और अविस्मरणीय दृश्यों के साथ यह फिल्म 2025 में स्क्रीन पर आने पर एक बड़ा मनोरंजन करने वाली है.
Post a Comment