कमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा, नई दरें लागू


नई दिल्‍ली: बजट पेश होने के बाद लोगों को महंगाई पहला झटका लगा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई दरें (आज) गुरुवार से लागू हो गई हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्‍ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस की कीमत अब 6.50 रुपये बढ़कर 1652.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया हैं, जो पहले 1646 रुपये में मिल रहा था. कोलकाता में यह 8.50 रुपये बढ़कर 1764.50 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1756 रुपये में मिल रहा था. वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 7 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1605 रुपये हो गई है. यह पहले 1598 रुपये में बिक रहा था. इसी तरह चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1817 रुपये का मिल रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post