फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. चार दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हालाँकि इसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की अहम भूमिकाएँ हैं. प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी. टीजर और ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म आखिरकार रिलीज हो गई है और दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. वहीं अब ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के 11वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन 41.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 507 करोड़ रुपये हो गया है. जिसमें से फिल्म ने हिंदी में अकेले 211.9 करोड़ रुपये की कमाई की है. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है.
'सैक्निल्क' के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. रिलीज के दूसरे दिन देशभर में 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन 64.5 करोड़ रुपये, चौथे दिन 84 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 34.6 करोड़ रुपये, छठे दिन 27.05 करोड़, सातवें दिन 22.7 करोड़ रुपये, 8वें दिन की कमाई 22.25 करोड़ रुपये, 9वें दिन 17.25 करोड़ रुपये, 10वें दिन 34.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
Post a Comment