Panchayat 3: पंचायत 3 के रिलीज डेट का हुआ खुलासा


सिनेमा लवर्स के लिए साल 2024 धमाकेदार रहने वाला है. इस साल कई जबराट वेब सीरीज आने वाली हैं, जिसका फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. लिस्ट में ‘मिर्जापुर 3’ के अलावा ‘पंचायत 3’ भी शामिल है. अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का साल 2020 से सफर शुरू हुआ था. वहीं मई 2022 में इसका दूसरा सीजन आ गया. तब से पब्लिक को इस सीरीज का इंतजार है. कुछ वक्त पहले खबरें आईं थी कि, इस सीरीज का तीसरा सीजन 15 जनवरी को रिलीज हो सकता है. पर तब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब जाकर फाइनली ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट पता लग गई है.

इसके साथ ही ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर भी बहुत बड़ा अपडेट मिल गया है. दरअसल ‘पंचायत’ अभिषेक नाम के एक लड़के की कहानी है. नौकरी के चक्कर में वो फुलेरा नाम के छोटे से गांव में आ जाता है. इस बदलाव के साथ जो-जो अभिषेक के जीवन में होता है, वही फिल्म की कहानी है. इस सीरीज में जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन कुमार और नीना गुप्ता जैसे स्टार्स ने काम किया.

इसी बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई. इसमें बताया गया है कि, जीतेंद्र कुमार की ‘पंचायत’ का सीजन 3 कब आने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि, ‘पंचायत 3’ मई के आखिरी महीने यानी 28 मई को स्ट्रीम हो जाएगी. इस दौरान ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर भी बहुत बड़ा अपडेट मिल गया है. पता चला है कि, जून के आखिर और जुलाई की शुरुआत में ‘मिर्जापुर 3’ के मेकर्स इस वेब सीरीज को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

बीते दिनों प्राइम वीडियो वालों ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें लिखा था कि, अगर आपको भी ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट जाननी है तो इस panchayat3date.com वेबसाइट पर जाकर लौकी हटाए. एक शख्स एक वक्त पर एक ही लौकी हटा सकता था. हालांकि, बाद में कुछ समय बाद लौटकर इस गेम को दोबारा खेल सकते थे. पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरीके को लेकर खूब गुस्सा जाहिर किया.

दरअसल इस सीरीज का लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बताने का जो ‘लौकी’दार तरीका बताया, वो किसी को पसंद नहीं आया. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे. एक ने लिखा: देख रहा है न बिनोद कैसे लौकी छिलवा रहे हैं. तो दूसरे यूजर ने भड़कते हुए पूछ लिया: सीधा-सीधा जवाब दो कब आ रही है सीरीज. हालांकि, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 मई को सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो जाएगी. लेकिन मेकर्स की तरफ से अबतक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post