गुवाहाटी (असम): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने असम को देशभर में नयी पहचान दिलाई है. असम में जिस तेजी से कार्य किये जा रहे हैं, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को बरपेटा में एनडीए के उम्मीदवार फणि भूषण चौधरी के समर्थन में आयोजित एक चुनाव रैली को संबोधित कर रहे थे. इसके बाद राजनाथ सिंह ने कोकराझाड़ में एक एनडीए के एक कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया. बरपेटा की रैली में रक्षा मंत्री के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता, असम सरकार के मंत्री जयंत मल्लबरुवा, चंद्र मोहन पटवारी, असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा, अगप उम्मीदवार फणि भूषण चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 24 घंटे के अंदर प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर में 72 हजार करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. सरमा के नेतृत्व असम इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, ऊर्जा से लेकर हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि असम के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का मुख्यमंत्री हिमंत का संकल्प और देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना पूरे देश की सूरत को बदल देगा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र में चार सौ से अधिक सीटों के साथ तीसरी बार नरेन्द्र मोदी की सरकार बनेगी.
बरपेटा में राजनाथ सिंह ने असमिया भाषा में सबसे पहले लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि कामरूप की सिद्ध धरती तथा सत्र नगरी बरपेटा में आकर वे अभिभूत हुए हैं. रैली में भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि यह रैली नहीं बल्कि, समुद्र जैसा है. रक्षामंत्री ने कहा कि वह पहले भी चुनाव के मौके पर यहां कई बार आ चुके हैं, लेकिन वर्ष 2014 से पहले की स्थिति और आज की स्थिति में क्रांतिकारी परिवर्तन देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को सामान्य दृष्टि से नहीं देखा है, बल्कि अष्टलक्ष्मी के रूप में श्रद्धा भाव से पूर्वोत्तर राज्यों को देखा है. प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के प्रति हमेशा ही अलग दृष्टि रखते हैं.
बरपेटा में रैली को संबोधित करने के बाद राजनाथ सिंह कोकराझाड़ पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए के एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री के साथ बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोड़ो, असम सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास, कोकराझार से यूपीपीएल के उम्मीदवार जयंत बसुमतारी, करण मोहन राय समेत कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
कोकराझाड़ में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि चाहे वह भाजपा के कार्यकर्ता हों या असम गण परिषद के या यूपीपीएल के, सभी एकजुट होकर बड़े मन से कार्य करें. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे, छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो सकता. रक्षामंत्री ने कहा कि पूरा एनडीए एक परिवार है, चाहे चुनाव में कंडिडेट किसी भी पार्टी के हो, हम सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार को भगवान मानकर उसके ईर्द-गिर्द काम करती है.
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार अपनी चुनावी घोषणा को अक्षरश: पूरा करती रही है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दिया गया. देश से तीन तलाक हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि हम समाज का गठन करने के लिए काम करते हैं. हिंदू-मुसलमान को हम विभाजित नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने देश से भ्रष्टाचार को समाप्त किया है.
Post a Comment