भाजपा बंगाल विरोधी, तिल को बनाया जा रहा ताड़ : ममता बनर्जी


बीरभूम: बीरभूम जिले के सिउड़ी की प्रशासनिक सभा को संबोधित करते हुए रविवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल विरोधी होने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल भाजपा दिल्ली के इशारों पर काम करती है. ये दिल्ली की दया पर राजनीति करते हैं. बंगाल से प्यार नहीं करते. ये बंगाल विरोधी हैं. ये महिला विरोधी हैं. ये दलित विरोधी और किसान विरोधी भी हैं.

रविवार की प्रशासनिक सभा में ममता बनर्जी ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और कहा कि जिन्हें बंगाल में विकास नहीं दिखाता उनके आंखों में समस्या है. ममता बनर्जी ने पूछा कि 34 वर्षों तक यहां बामपंथियों का साधन था, उन्होंने क्या किया. पिछले बार बंगाल के 18 सांसदों को जीता कर ले गई. उन्होंने क्या किया? उल्टे एक सौ दिन और बांग्ला आवास योजना का पैसा रोक दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हमेशा लोगों के बीच दंगा भड़काने का काम करती है. कभी हिन्दू मुस्लिम के बीच, तो कभी सिक्खों और ईसाइयों के बीच दंगा लगा देती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली मामले पर कहा कि तिल को ताड़ बनाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली की घटना के संदर्भ में कहा कि एक घटना घटित करवाई गई है. पहले ईडी को भेजा गया. उसके बाद उसकी मित्र भाजपा इलाके में घुसा. साथ में कुछ मीडिया के लोग भी इलाके में घुसे और तिल को ताड़ बना दिया. शांति के बदले आग लगाई जा रही है.

संदेशखाली के लोगों के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आदमी भेजूंगी, वे लोगों के आरोपों को सुनेंगे. यदि किसी के पास से किसी ने कुछ लिया है तो वह सबकुछ वापस दिया जाएगा. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अब तक किसी महिला ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. मैने पुलिस ने सुओ मोटो केस करने को कहा है. हमारा ब्लॉक अध्यक्ष गिरफ्तार हो चुका है. यहां तक कि भांगड़ का हमारा कार्यकर्ता आराबुल भी गिरफ्तार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी गद्दारों को गिरफ्तार कर सकती हूं. फिलहाल मैने उन्हें थोड़ी छूट दे रखी है. बहरहाल, शुक्रवार की प्रशासनिक सभा से ममता बनर्जी ने किसान आंदोलन को फिर एक बार अपना समर्थन दिया और आंदोलन कर रहे किसानों को सैल्यूट किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post