फिल्म अभिनेता अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन लंबे समय बाद सामने आई हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। नीसा को उनके एटीट्यूड और अजीबो-गरीब मेकअप की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में जब वह एक नाइट क्लब में पहुंचीं तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया, लेकिन वह कैमरे के सामने बिना मुस्कुराए सीधे रेस्टोरेंट के अंदर चली गईं।
नीसा देवगन हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड ओरी की पार्टी में स्पॉट हुईं। उनका पार्टी में आने और बाहर निकलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने कलरफुल स्किन टाइट वन पीस पहन रखा था। इसमें वह काफी डार्क मेकअप किए हुए नजर आ रही हैं। नीसा का ये लुक नेटिज़न्स को तो पसंद नहीं आया। उन्हें ट्रोल किया गया। अब लंबे समय बाद मीडिया के सामने आने के बाद उन्हें फिर से ट्रोल किया जा रहा है।
नीसा के इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन चर्चा का विषय बन गया है। उनके लुक पर 'मेकअप बहुत ज्यादा है', 'सब कुछ बिल्कुल नकली लग रहा है' जैसे कमेंट आए हैं। हाल ही में अजय देवगन कॉफी विद करण ने बेटी की ट्रोलिंग पर कमेंट किया। ये बातें हमें और उसे भी पसंद नहीं हैं, लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते। सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग आपके बारे में बुरी बातें कहते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हर कोई आपके बारे में ऐसा ही सोचता है। इसलिए ये बातें मायने नहीं रखतीं।
Post a Comment