मोरक्को में सम्मानित हुए RBI गर्वनर शक्तिकांत दास


Reserve Bank Of India: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) को मोरक्को के माराकेश सिटी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2023 में 'A+' रैंक हासिल की है. यह पुरस्कार उन केंद्रीय बैंक के गवर्नरों को मान्यता देता है, जिनकी रणनीतियों ने बैंकिंग क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है.

आरबीआई ने ट्विटर (एक्स) पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें गवर्नर शक्तिकांत दास की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में आरबीआई गवर्नर पुरस्कार लेते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, पुरस्कारों की घोषणा सितंबर में ही की गई थी, लेकिन उन्हें अब पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. शक्तिकांत दास के साथ दो अन्य केंद्रीय बैंकरों स्विट्जरलैंड के थॉमस जे. जॉर्डन और वियतनाम के गुयेन थी होंग ने ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में 'ए+' ग्रेड हासिल की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post