भूकंप को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं है. फिलहाल भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 3.1 नापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होते ही सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए एग. कुछ लोगों का कहना है कि मिनटों बाद तक पंखें और पानी का गिलास हिलता हुआ महसूस हो रहा था. 15 दिन में ही दूसरी बार ऐसा तेज झटका आने से लोग डर जरूर गए हैं. फिलहाल किसी के इन झटकों में हताहत होने की जानकारी नहीं है.
भारत में कुछ हिस्से भूकंप के लिहाज से हैं खतरनाक
बरसों से आ रहे भूकंप के आधार पर वैज्ञानिकों ने पूरे भारत को अलग-अलग जोन में बांटा है. इसमें हिमालय के आसपास के हिस्सों को भूकंप के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील बताया गया है. भूकंपीय जोन के मुताबिक देश का करीब 59 प्रतिशत हिस्सा मध्यम या गंभीर भूकंप की चपेट में आ सकता है और यही सबसे बड़ी चिंता की बात है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में रविवार, 15 अक्टूबर को आए भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
भूकंप की तीव्रता से तबाही का नहीं लगा सकते अनुमान
आम तौर पर लोगों की धारणा होती है कि भूकंप की तीव्रता से तबाही का भी अनुमान लगाया जा सकता है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. भूकंप की तीव्रता से ये नहीं तय किया जा सकता है कि उससे तबाही कितनी होगी. भूकंप का केंद्र और जिन इलाके में झटके महसूस किए गए, वहां की मिट्टी और वहां की आबादी से भी तय होता है कि तबाही कितनी बड़ी है. देखा जाए तो दुनिया में हर साल 20 हजार से ज्यादा भूकंप आते हैं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर से तबाही उतनी अधिक नहीं होती है.
Post a Comment