ISIS के तीनों खूंखार आतंकियों को रिमांड पर लेगी रांची NIA, धार्मिक स्‍थलों पर विस्‍फोट का था प्‍लान


Ranchi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथों गिरफ्तार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के तीनों आतंकियों को रांची एनआईए रिमांड पर लेगी. इस बाबत एनआइए की एक टीम जल्द ही दिल्ली जाएगी. एनआईए की तैयारी तीनों को रिमांड पर लेने के बाद इसी वर्ष जुलाई में झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार फैजान से उनके रिश्ते खंगालने की है.

धार्मिक स्‍थलों पर आतंक का था प्‍लान

दिल्ली के जैतपुर से मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा, लखनऊ से मोहम्मद रिजवान अशरफ और मुरादाबाद से गिरफ्तार मोहम्मद अरशद वारसी से सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी है. पूछताछ में यह स्पष्ट हो चुका है कि आतंकियों ने आने वाले त्योहारों में धमाके की तैयारी कर रखी थी.

इस बाबत उन्होंने दिल्ली, अयोध्या सहित देश के कई महत्वपूर्ण स्थलों की रेकी कर रखी थी. इनके पास से धार्मिक स्थलों से संबंधित मानचित्र आदि भी मिले हैं, जहां ये बम प्लांट करने की योजना बना रहे थे. इससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक लग गई और वे पकड़े गए.

आईएस का क्‍या है झारखंड मॉड्यूल

शाहनवाज झारखंड के हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र के पगमिल तथा मोहम्मद अरशद झारखंड के ही गढ़वा के राकी मोहल्ले का रहने वाला है. एनआईए इसी वर्ष मुंबई में दर्ज केस (आरसी/05/2023) मामले में अनुसंधान कर रही है.

यह मामला पुणे के जंगल में बम विस्फोट का ट्रायल करने से जुड़ा है. केस के अनुसंधान में स्पष्ट हुआ है कि शाहनवाज ने माइनिंग इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री ले रखी है और उसे विस्फोटकों के अलावा बम तैयार करने का बेहतर ज्ञान है.

उसी के बनाए बमों से त्योहारों में धमाके होने थे. पुणे के जंगल में बम धमाके को लेकर ट्रायल भी हो चुका था. एनआइए आइएस का झारखंड माड्यूल खंगालने में जुटी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post