India 100 Medals: एशियाई गेम्स (Asian Games 2023) में भारत ने 100 मेडल्स जीतकर इतिहास रच दिया है. एशियन गेम्स में भारत ने पहली बार 100 मेडल जीते हैं. भारत ने इन 100 मेडल्स में 25 गोल्ड मेडल जीते हैं और 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं.
एशियाई खेलों के 14वें दिन भारत ने शानदार शुरुआत की. हांग्जो एशियन गेम्स में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तीरंदाजी महिला कंपाउंड में कोरिया को 149-145 के स्कोर से हराकर पहले गोल्ड मेडल जीता. वहीं भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को 26-24 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. एशियाई खेलों के 14वें दिन पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी फाइनल में ओजस प्रवीण देवताले ने अभिषेक वर्मा (149-147) को हराकर स्वर्ण पदक जीता. अभिषेक वर्मा ने रजत पदक जीता है.
तीरंदाज अदिति गोपीचंद ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी में इंडोनेशिया को हराकर कांस्य पदक जीता.
भारत की भारत की मेडल्स टैली
गोल्ड मेडल: 25
सिल्वर मेडल: 35
ब्रॉन्ज मेडल: 40
मेडल टैली में चीन नंबर-1 पर
जानिए टॉप-3 देश कौन से?
मेडल टैली में चीन 354 मेडल्स के साथ सबसे टॉप पर है. चीन ने 187 गोल्ड, 104 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
मेडल टैली में कोरिया 171 मेडल्स के साथ दूसरे नंबर पर है. कोरिया ने 36 गोल्ड, 50 सिल्वर और 85 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
मेडल टैली में जापान 169 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर है. जापान ने 47 गोल्ड, 57 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर है.
PM मोदी ने दी जीत की बधाई
एशियन गेम्स में भारत के 100 मेडल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 मेजल्स जीतने में सफल रहे हैं. मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. हर विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.''
Post a Comment