झारखंड: मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने बड़ी तैयारी की है. साल 2024 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल 14 परीक्षाएं लेगा। ये परीक्षा कब होगी, इसकी संभावित तिथि जारी कर दी है. वहीं सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन को लेकर भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने व्यवस्था में बदलाव किया है. ये तमाम बदलाव की शुरुआत झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अपने स्थापना दिवस के दिन से की है. वहीं इसकी घोषणा विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने की है.
एग्जामिनेशन कैलेंडर किया जारी
परीक्षाओं की संभावित तिथि को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने एग्जामिनेशन कैलेंडर भी जारी कर दिया है. साल 2024 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी महने में ली जाएगी. आठवीं की परीक्षा मार्च, नौवीं की जनवरी और 11वीं की फरवरी में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने यह भी व्यवस्था लागू की है कि जैक की ओर से जारी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन होगा.
अक्टूबर में भरें जाएंगे बोर्ड परीक्षा के फॉर्म
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने न केवल परीक्षा की संभावित तिथि घोषित की है, बल्कि उन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की भी जानकारी दी है. जैक ने परीक्षा के रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की तिथि भी घोषित की है. आठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर में भरे जाएंगे. नौवीं और 11वीं के आवेदन सितंबर में ही लिए जाएंगे. वहीं 10वीं-12वीं के आवेदन अक्तूबरे में भरे जाएंगे.
मॉर्क्सशीट का होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन
जैक द्वारा जारी मैट्रिक-इंटर व अन्य सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन ऑनलाइन होगा. यह काम कहीं से भी किया जा सकता है. जैक ने रिजल्ट रिपोजिटरी (जैक रिजल्ट आर्काइव पोर्टल) बनाया है. इसमें ई-वेरिफिकेशन किया जा सकेगा.
परीक्षा और उसकी संभावित तारीख
आठवीं मार्च 2024
आठवीं (स्पेशल) जून 2024
नौवीं जनवरी 2024
10वीं फरवरी 2024
10वीं (पूरक) जुलाई 2024
11वीं फरवरी 2024
12वीं फरवरी 2024
12वीं (पूरक) जुलाई 2024
मदरसा जुलाई 2024
मध्यमा जुलाई 2024
पीटीटी सितंबर 2024
इंटर वोकेशनल फरवरी 2024
मॉडल स्कूल अप्रैल 2024
आवासीय विद्यालय अप्रैल 2024
Post a Comment