INDIA or BHARAT: 'भारत' नाम पर मायावती ने कहा 'सत्ता और विपक्ष दोनों मिले हुए हैं'


यूपी: संसद के विशेष सत्र (special session of parliament) में देश का नाम 'इंडिया' से हटाकर 'भारत' रखने की बातें हो रही है. इसको लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है. एक तरफ जहां विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार प्रहार कर रहा है वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने केंद्र और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला है. 

मायावती ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन करके  कहा कि 'देश के नाम को लेकर अपने संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का मौका भाजपा को खुद विपक्ष ने एक सोची समझी रणनीति के तहत दिया है.'

'उसने अपने गठबंधन का नाम जानबूझकर INDIA रखा इसलिए भाजपा की ओर से इस तरह का कदम उठाया जा रहा है, दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि सत्ता और विपक्ष दोनों ही अंदर ही अंदर मिले हुए हैं.' 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल G-20 के बाद सरकार की ओर से विशेष संसद सत्र बुलाया गया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इस सत्र में मोदी सरकार संविधान में 'इंडिया' शब्द को हटाने के लिए बिल पेश करने वाली है. जिसको लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल भड़क गए हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं.

ये विवाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र से उठा है, जिस पर President of India ना लिखकर President of Bharat लिखा है. इस निमंत्रण पत्र के सामने आने के बाद ही कांग्रेस गुस्से से उबल पड़ी है, उसने इसे संघवाद पर हमला बताया है.

'मोदी सरकार हमारे INDIA गठबंधन से डर गई है' 

तो वहीं इंडिया अलांयस में शामिल दलों की ओर से कहा जा रहा है कि मोदी सरकार हमारे INDIA गठबंधन से डर गई है इसलिए देश का नाम बदलने जा रही है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'आपको इनकी INDIA शब्द से घबराहट नहीं नज़र आ रही है, ये हताश हैं इसलिए नाम बदल रहे हैं, जनता इनकी सारी चालबाजियों को अच्छी तरह से समझ रही है, वो ही इन्हें जवाब देगी.'

Post a Comment

Previous Post Next Post