कोलकाता: फ्लैट देने के नाम पर बुजुर्गो से धोखाधड़ी मामले में ईडी ने तृणमूल सांसद नुसरत जहां के बाद अब एक और अभिनेत्री रूपलेखा मित्रा को भी तलब किया है. सूत्र के अनुसार राकेश सिंह और नुसरत जहां की कंपनी की डायरेक्टर रूपलेखा थीं.
इसी कंपनी ने 400 से अधिक बुजुर्ग नागरिकों से प्रति व्यक्ति 5.5 लाख रुपये वसूले और तीन सालों के भीतर न्यू टाउन में रिहायसी तीन बीएचके फ्लैट देने का वादा किया था. लेकिन 10 साल बाद भी किसी को फ्लैट नहीं दिया गया.
ईडी के मुताबिक, ''सेवन सेंसेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड'' नाम की जिस कंपनी पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है, उसके निदेशकों में से एक तृणमूल सांसद और अभिनेत्री नुसरत भी थीं.
ज्ञात हो कि इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने अभिनेत्री व सांसद नुसरत जहां को नोटिस भेजा है. उन्हें पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी के समक्ष हाजिर होना है.
Post a Comment