मणिपुर: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा की घटना सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपुर के उखरुल जिले के थोवई कूकी गांव में आज(शुक्रवार) सुबह फिर से हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हिंसा भड़कने की वजह क्या थी.
सूत्रों के अनुसार भारी गोलीबारी के बीच तोवई कूकी गांव से सुबह तीन लोग लापता हो गए. जब इनकी खोजबीन शुरू की गई तो तीनों का शव बरामद किया गया.
हिंसा में मरने वालों के नाम जमखोगिन हाओकिप, थंगखोकई हाओकिप, होलेंसन बैते है. ज्ञात हो कि मई महीने में मणिपुर में हिंसा भड़की थी, जिसमें अभी तक तकरीबन 170 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
मणिपुर के हालात को देखते हुए यहां 40000 केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया ताकि हालात को नियंत्रण में लाया जा सके.
Post a Comment