कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने करीब 20 लख रुपये की कोकीन के साथ एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने आज इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम एसटीएफ की टीम हावड़ा स्टेशन पर पहुंची हुई थी.
प्लेटफार्म नंबर 18 पर यात्रियों की भारी भीड़ के बीच दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से 86 ग्राम कोकीन बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है.
जांच में पता चला है कि इस कोकिन को दक्षिण अमेरिका (South America) में बनाया गया था और इसे विभिन्न रास्ते से भारत में पहुंचाया जाता था. इस कोकिन को महंगी पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता था और कई मामलों में विश्वविद्यालयों में धनी परिवार के छात्र इसका इस्तेमाल करते हैं.
Post a Comment