नई दिल्ली: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य के हालात में सुधार हो रहा है. सिंह ने गुरुवार शाम दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संसद में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयान सुनने के बाद मणिपुर में शांति है. वहां जन-जीवन सामान्य हो रहा है.
सिंह ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह से मिलने आए थे. उन्होंने राज्य के हालत से गृह मंत्री को अवगत कराया. वह हर समय गृह मंत्री की सलाह लेते रहते हैं. सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें हर समय मणिपुर के बारे में टिप्पणी करने से बचना चाहिए. मणिपुर में उपजे तनाव के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. कांग्रेस को हर विषय का राजनीतिकरण नहीं करनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था. ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था. रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी. अभी तक इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है.
Post a Comment