Covid-19 in Britain: कोविड-19 ने फिर से अपने पैर परासने शुरू कर दिये हैं. अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में भी कोविड-19 के केस सामने आने लगे हैं. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के अनुसार देश में कोविड-19 का एक नया वैरिएंट ईजी.5.1 पाया गया है. हर 7 कोरोना मरीज में से एक इस वैरिएंट से प्रभावित पाया जा रहा है.
इससे पहले अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा था कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए यही वेरिएंट जिम्मेदार है.
जून में लगभग 6,300 कोविड-19 मरीज अस्पताल से भर्ती थे जिनकी संख्या 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 8,000 से अधिक हो गई. EG 5.1, जिसे एरिस उपनाम दिया गया है, को पहली बार 3 जुलाई को निगरानी में शामिल किया गया था. यह कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सब वैरिएंट है.
UKHSA ने एक बयान में कहा कि इस सप्ताह कोविड दरों में इजाफा हुआ है. पिछले सप्ताह दर्ज किए गए 4,403 श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में से 3.7 प्रतिशत से बढ़कर यह इस सप्ताह 4,396 श्वसन संबंधी बीमारी में से 5.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Post a Comment