Manipur हिंसा संबंधित मामलों की असम में होगी सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट


Manipur violence: मणिपुर हिंसा (Manipur violence) से जुड़े यौन उत्पीड़न मामलों की जांच की सुनवाई अब असम (Assam) में होगी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यह निर्देश जारी किया है. 

ये सार वो मामले हैं जिनकी जांच सीबीआई (CBI) को ट्रांसफर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. 

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने गुवाहाटी हाई कोर्ट (Gauhati High Court) के चीफ जस्टिस से कहा है कि वह सीबीआई के मामलों को देखने के लिए गुवाहाटी में अदालतों का गठन करें. 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मौजूदा स्थिति, मणिपुर के पूरे हालात को देखते हुए, आपराधिक न्याय प्रशासन की निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.

सर्वोच्च अदालत ने गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से आग्रह किया है कि इन मामलों की सुनवाई के लिए एक या अधिक न्यायिक अधिकारियों को नामांकित करें. 

अदालत ने यह भी कहा है कि गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इन मामलों की सुनवाई के लिए ऐसे जजों को नामित करेंगे, जो मणिपुर में बोली जाने वाली एक या अधिक भाषाओं से परिचित हों.


Post a Comment

Previous Post Next Post