हावड़ा-पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन


कोलकाता: भारत की अत्याधुनिक सुपरफास्ट स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन हावड़ा और पटना के बीच भी चलेगी. रेलवे के सूत्रों ने शनिवार को बताया है कि हावड़ा से आसनसोल जसीडीह के रास्ते वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. शनिवार को इसका ट्रायल हो रहा है. 

ट्रायल रन के लिए ट्रेन शनिवार सुबह आठ बजे पटना से रवाना हुई. ट्रेन सुबह 11 बजे तक जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 12:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन दोपहर ढाई बजे तक हावड़ा में प्रवेश करेगी. यह ट्रेन पुन: हावड़ा से अपराह्न 3:55 बजे प्रस्थान करेगी. यह शाम 5:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी. 

इसके बाद जसिडीह होते हुए रात 10.35 बजे पटना पहुंचेगी. यानी कि पटना से हावड़ा और हावड़ा से पटना पहुंचने में करीब साढ़े छह घंटे का समय लगता है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अगर शनिवार को ट्रेन का ट्रायल सफल रहा तो 15 अगस्त से इस ट्रेन को यात्रियों के लिए शुरू किया जा सकता है. हावड़ा-पटना रूट के कुछ यात्रियों का मानना है कि इससे बंगाल और बिहार के बीच संपर्क बेहतर हो जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post