Parliament Monsoon Session 2023: दिल्ली सेवा विधेयक होगा पेश, लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित


नई दिल्ली:
संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है. आज (मंगलवार) मानसून सत्र का नौंवा दिन है. दोनों ही सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर विपक्ष का हंगामा बरकरार है. 

इस बीच मंगलवार को भी भारी हंगामे के आसार है क्योंकि अब केंद्र सरकार दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और तमाम अन्य नियमों को तय करने वाले दिल्ली अध्यादेश बिल को पेश करने जा रही है.

संसद का सत्र शुरू होते ही लोकसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. राज्यसभा को भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

चर्चा की मांग को लेकर सदन में नोटिस कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. 

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कल जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुई गोलीबारी की घटना पर चर्चा करने की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. 

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, इमरान प्रतापगढ़ी, सैयद नसीर हुसैन ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.





Post a Comment

Previous Post Next Post