BIGG BOSS : 'बिग बॉस ओटीटी-2' के विजेता बने एल्विश यादव


BIGG BOSS OTT : बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया. पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हन, एल्विश यादव, मनीषा रानी और बबिका धुर्वे ने अंतिम दौर में प्रवेश किया. इसके बाद दर्शकों की वोटिंग के मुताबिक अभिषेक मल्हन और एल्विश यादव के बीच फाइनल राउंड शुरू हुआ, जिसमें एल्विश ने जीत हासिल की.

अभिषेक और एल्विस के बीच मुकाबले को लेकर दर्शकों में आखिरी वक्त तक उत्सुकता बनी रही. आख़िरकार एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. सलमान खान ने विजेता एल्विश यादव को ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उनके माता-पिता और कई प्रशंसक मौजूद थे.

‘बिग बॉस ओटीटी’ का यह सीजन ऐतिहासिक बन गया, क्योंकि इस साल पहली बार वाइल्ड कंटेस्टेंट ने जीत हासिल की. एल्विस को 8 सप्ताह के प्लेऑफ़ के चौथे सप्ताह में वाइल्ड कार्ड से प्रविष्टि मिली थी. इससे पहले बिग बॉस के इतिहास में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए किसी भी प्रतियोगी ने जीत हासिल नहीं की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post