Buddhadeb Bhattacharya की सेहत में सुधार लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक



कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharya) की सेहत में पहले से थोड़ा सुधार हुआ है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अब डॉक्टर द्वारा आवाज लगाने पर वो रिस्पांस करने लगे हैं. 

कभी कभी कुछ पूछने पर हां और ना में जवाब भी दे रहे और गला घुमा कर देखने की कोशिश भी कर रहे हैं कि कौन पुकार रहा है. डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत में पहले से सुधार तो हुआ है लेकिन स्थिति अभी खतरे से बाहर नहीं है. वे अभी भी वेंटिलेशन पर ही हैं. 

ज्ञात हो कि बुद्धदेव भट्टाचार्य पिछले काफी दिनों से बीमार हैं. शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें शनिवार अपराह्न कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. 

जांच में पुष्टि हुई है कि वह निमोनिया से पीड़ित हैं. आठ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post