Monsoon Session: काले कपड़ों में सदन पहुंचे विपक्षी सांसद, हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित


दिल्ली: मणिपुर मामले पर विपक्ष का केंद्र सरकार पर लगातार हमला जारी है। आज सदन में विपक्षी दल इंडिया (I.N.D.I.A.) के सभी सांसद मणिपुर मामले पर सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहनकर संसद में पहुंचे। 

हंगामे के बाद आज भी लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मणिपुर मुद्दे पर संसद में गतिरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर बीते कई दिनों से सदन में विपक्ष और केंद्र आमने-सामने हैं। 

रोजाना हो रहे हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही चलाना मुश्किल हो रहा है। इस बीच अब विपक्ष काले कपड़े पहनकर मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर केंद्र का विरोध कर रहा है। संसद में मणिपुर मुद्दे पर बयान नहीं देने के विरोध में I.N.D.I.A. के सभी सांसदों को काले कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया था।

काले कपड़ों में सांसदों ने जताया विरोध

विपक्ष अक्सर विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए काले कपड़े पहनता है। विपक्ष की मांग है कि इस मामले पर बहस शुरू होने से पहले मोदी संसद में मणिपुर मुद्दे पर बयान दें। विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के नरम नहीं पड़ने से दोनों सदनों में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। 

20 जुलाई से शुरू हुआ मानसून सत्र 11 अगस्त को समाप्त होने वाला है। 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 160 से अधिक लोगों की जान चली गई है और सैकड़ों घायल हुए हैं।  

बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ने तीन पंक्तियों वाला व्हिप जारी करते हुए राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश जारी किया है। 

राज्यसभा में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर ली है। लोकसभा के बाद अब कांग्रेस ने राज्यसभा में अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है। आज राज्यसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post