युवा शक्ति न्यूज | Yuva Shakti News
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू इलाके में मौजूद एक बहुमंजिला इमारत में गुरुवार सुबह आग लग गई. 10:00 बजे के करीब 45 नंबर सेंट्रल एवेन्यू की इमारत में आग लगी है. इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं लेकिन करीब दो घंटे बाद भी आग को काबू नहीं पाया जा सका है.
किस वजह से आग लगी, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंची है और आग को बुझाने के साथ यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. फिलहाल इसे फैलने से रोक दिया गया है. अग्निशमन कर्मियों का कहना है कि खाना बनाते समय चिंगारी छिटकने से आग लगी है. बहरहाल इसके कारणों की जांच पुलिस के साथ मिलकर की जाएगी.
Post a Comment