नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज सुस्त संकेत मिल रहे हैं. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए थे. वहीं आज यूएस फ्यूचर्स में सपाट स्तर पर कारोबार हो रहा है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार पर लगातार दबाव बना नजर आया, जिसकी वजह से तीनों सूचकांक लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह एशियाई बाजारों में आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है.
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में मिलाजुला कारोबार होता नजर आया. डाओ जोंस 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 33,946.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.37 प्रतिशत मजबूत होकर 4,381.89 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसी तरह नैस्डेक 128.41 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,630.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
आपको बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने साफ किया है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी पहले के मुकाबले नरम होगी. उन्होंने साफ किया है कि महंगाई दरों में जैसे-जैसे कमी आएगी, वैसे-वैसे ब्याज दरों को भी कम किया जाएगा. पॉवेल के इस बयान के बाद अमेरिकी बाजार का उत्साह बढ़ा हुआ नजर आया.
दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार दबाव की स्थिति बनी रही. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने एक बार फिर ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, जिसकी वजह से ब्याज दर 2008 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर 5 प्रतिशत तक पहुंच गई है. ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी का असर पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार के तीनों सूचकांकों की गिरावट के रूप में नजर आया. एफटीएसई इंडेक्स 0.76 प्रतिशत टूट कर 7,502.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,203.28 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,988.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों पर भी आज लगातार दबाव बना नजर आ रहा है. भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. जबकि ताइवान और चीन के बाजारों में आज कारोबार नहीं हो रहा है. एशियाई बाजारों में आज सबसे बड़ी गिरावट हैंग सेंग इंडेक्स में नजर आ रही है, जबकि जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स अभी तक के कारोबार में अन्य बाजारों की तुलना में सबसे कम टूटा है.
एसजीएक्स निफ्टी 108.50 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,722.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.64 प्रतिशत गिरकर 3,201.79 अंक के स्तर तक पहुंच गया है. निक्केई इंडेक्स 580.92 अंक यानी 1.75 प्रतिशत फिसल कर 32,683.96 अंक के स्तर तक गिर गया है. इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 386.25 अंक यानी 2.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,832.10 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.71 प्रतिशत कमजोर होकर 2,575.32 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.47 प्रतिशत टूट कर 1,502.25 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.12 प्रतिशत लुढ़क कर 6,644.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
Post a Comment