साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' आखिरकार आज 16 जून सिनेमाघरों में आ ही गई. इस फिल्म का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कई विवादों और बदलावों के बाद आखिरकार उन्हें यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही है.
फिल्म 'आदिपुरुष' के जरिए फैंस प्रभास की वापसी का जश्न मना रहे हैं. मॉर्निंग शो देखने वाले प्रशंसकों ने ट्विटर पर फिल्म की समीक्षा की. वे फिल्म को आधुनिक रामायण बताते हुए प्रभास के अभिनय की सराहना कर रहे हैं. कई लोगों ने यह भी कहा है कि फिल्म 'आदिपुरुष' को जज करने के बजाय इसकी सराहना की जानी चाहिए. फैंस के ओवरऑल रिएक्शन को देखकर लगता है कि उन्हें प्रभास की ये फिल्म काफी पसंद आई है.
कुछ यूजर्स के मुताबिक 'आदिपुरुष' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. वहीं फैंस ने भी प्रभास के लुक को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट किया, "आदिपुरुष का आधा केवल वीएफएक्स है...क्या फिल्म है...रौंगटे खड़े कर देने वाले सीन हैं. ओम राउत आपको सैल्यूट है. 3 घंटे में रामायण को समेटना आसान नहीं है." दूसरे यूजर ने कहा, "आज के वक्त में बेहतरीन म्यूजिक, प्रभास के बारे में तो कोई शब्द नहीं है, किंग हमेशा से किंग है. सैफ सरप्राइज पैकेज हैं." एक अन्य ने कहा, "आदिपुरुष जरूर देखें."
इस बीच, ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 2डी और 3डी में रिलीज किया गया है. फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनॉन सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में हैं. इसमें सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है और देवदत्त नाग ने हनुमान की भूमिका निभाई है.
Post a Comment